होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP : प्रदेश को नए DGP मिलेंगे जल्द, नाम आये सामने

MP: प्रदेश को नए DGP मिलेंगे जल्द, नाम आये सामने मध्य प्रदेश में पुलिस के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP: प्रदेश को नए DGP मिलेंगे जल्द, नाम आये सामने

मध्य प्रदेश में पुलिस के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई है. दरअसल, 30 नवंबर 2024 को वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
लिहाजा, मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने नए डीजीपी की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही सरकार में कई अधिकारियों के नामों को लेकर मंथन का दौर चला. इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्र में डीओपीटी को 9 नामों का पैनल भेज दिया है.

सरकार ने पैनल भेजने में की देरी

गाइडलाइन के अनुसार 3 महीने पहले पैनल भेजा जाना था. हालांकि, 40 दिन पहले राज्य सरकार ने 9 नामों का पैनल भेजा. इनमें उन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन अधिकारियों की सेवा का 30 साल पूरा हो चुका है. इसके साथ ही इन सबका रिकॉर्ड और पूरा ब्यौरा भी भेजा गया है. पीएचक्यू की ओर से बताया गया है कि रिकॉर्ड तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया गया है. इसके साथ ही गृह विभाग ने तमाम अधिकारियों के नाम का पैनल केंद्र सरकार को भेज दिया है। पैनल में हैं इन 9 पुलिस के बड़े अधिकारियों के नाम

राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को जो नामों का पैनल भेजा गया है. उनमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, स्पेशल डीजी आलोक रंजन, डीजी महिल सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी योगेश मुद्ग़ल के नाम शामिल हैं.इनमें से तीन नामों पर केंद्र सरकार हरी झंडी देगा.फिर, राज्य सरकार इनमें से एक को इस पद पर तैनात कर सकती है।

[wps_visitor_counter]