लाखा बाजरा झील की जलकुंभी साफ हुई, निगमायुक्त ने दिए थे निर्देश

लाखा बाजरा झील की जलकुंभी साफ हुई, निगमायुक्त ने दिए थे निर्देश

सागर। सुबह-सुबह बारिश के मौसम के बीच जैसे ही आसमान कुछ समय के लिए साफ हुआ और धूप निकली तो धूप में तालाब का झिलमिल करता पानी और उसमें अठखेलिया करती लहरों का दृश्य देखकर मन को सुकून मिला होगा, क्योंकि गत माह पहले ही झील में बनाए गए एलिवेटेड कॉरिडोर के एक ओर पानी में जलकुंभी के कारण तालाब का पानी भी देखने में दिक्कत होती थी लेकिन अब ज़लकुंभी लगभग साफ हो गई है जिसके कारण पूरी झील का पानी स्वच्छ दिखने लगा है , परंतु इसको साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के द्वारा तालाब से जलकुंभी की सफाई के लिए प्रारंभ किया गया अभियान और उसकी लगातार मॉनिटरिंग ही है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में तालाब का पानी साफ दिखने लगा है।
अब से तीन-चार माह पहले देखा जाए तो सागर झील का पानी स्पष्ट दिखाई नहीं देता था, क्योंकि जलकुंभी ने पूरे तालाब के पानी को अपने आगोश में ले लिया था लेकिन झील के सौंदर्यीकरण के लिए निगम आयुक्त द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जलकुंभी को साफ कराने के प्रयास शुरू किए गए और उनकी लगातार स्थल पर जाकर मॉनिटरिंग की गई जिसके परिणामस्वरूप पहले झील में बने एलिवेटेड कॉरिडोर के एक ओर बड़े भाग के पानी से जलकुंभी को निकलवाया गया, उसके पश्चात झील के दूसरी ओर के पानी से जलकुंभी को निकलवाने का काम शुरू किया गया जो लगभग पूरा हो गया है । जलकुंभी एक ऐसी वनस्पति होती है जो कुछ दिन बाद पुनः अपना रूप लेने लगती है जिसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लगातार झील का निरीक्षण करें और जलकुंभी दिखने पर उसे तुरंत निकाला जाए, ताकि पुनः जलकुंभी न फैल सके और तालाब का पानी देखने में निर्मल और सुंदर देखें।
पुलिया और सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सोमवार को प्रातः सागर झील से जलकुंभी निकालने के कार्य के निरीक्षण के साथ ही राम आश्रम होटल के पास बन रही पुलिया निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को पुलिया निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि यातायात के लिए मार्ग खोला जा सके, इसी प्रकार उन्होंने तीन मढिया के पास बन रही सीसी रोड के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top