जनता को नियम कायदों का पाठ पढ़ाने वाला स्थानीय प्रशासन खुद कटघरे में, अतिक्रमण और घटिया निर्माण से जलमग्न हुए अनेक इलाके !
गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212
सागर। बीती शाम शहर में बारिश का असर देखने मिला शहर के अनेक इलाको में पानी भर गया वहीं लोग परेशान होते देखे गए।
▪️ कटरा बाजार में भरा पानी, सड़के जलमग्न
शहर के सब से बड़े मार्केट कटरा बाजार यातायात चौकी और जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द बारिश का पानी लोगो के घुटनों तक भर गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो फ़ोटो में लोग कमिंट करते देखे गए की यह लो स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत हैं, निगम व स्मार्ट सिटी में घाटिय नालियां सड़के बनाई जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए, लोग तरह तरह से स्थानीय प्रशासन को ट्रोल करते देखे गए।
समाधान- नई बनी नालियों की जांच हो ठेकेदार कंपनी की हीलाहवाली पर कार्यवाई हो, दुकानदारों द्वारा नाली में पन्नी फेंकने पर मोटा जुर्माना हो
▪️ अप्सरा अंडरपास आधा डूबा यातायात अवरुद्ध
बारिश के दौरान शहर का अप्सरा रेलवे अंडरपास आधा डूब गया लोग जहाँ जैसे खड़े थे वहीं खड़े रहे और पानी उतरने का इंतजार करते देखे गए।
समाधान- चोक नालियों की सफाई हो, नालो पर से बगैर हमदर्दी अतिक्रमण हटे
▪️ सब्जी मंडी व अनेक कॉलोनी,बड़ाबाजार में भरा पानी
लगभग 1 घण्टे की बारिश में ही स्मार्ट वार्ड की पोल खोलकर रख दी, तमाम वे दावे जिसमे बारिश पूर्व व्यवस्था का दम भरा जा रहा था खोखले साबित हुए और हालात हर बार की तहर इस बार भी बाढ़ कैसे हो गए, शहर में बड़ाबाजार के अनेक वार्डो में भरा पानी, तिली क्षेत्र की कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न हो गयी वहीं सब्जी मंडी में पानी भरा रहा बारिश थमने के काफी बाद पानी का भराव कम हुआ।
समाधान- कॉलोनियों वार्डो में तैनात इंजीनियरों की बीट बदली जाए, इनके द्वारा पास निर्माण कार्यो की फाइलें खंगाली जाए जिओटैग फ़ोटो चेक की जाएं जांच शुरू हो।
जहाँ एक आम इंसान अधिकारियों के तुगली और पक्षपात पूर्ण फरमानों से हलकान जो जाता है और दफ्तर के चक्कर काट काट अपनी चप्पल घिसता है जिसको सारे नियम कायदों का पाठ पढ़ा दिया जाता है पर इसका काम अटका का अटका रहता हैं उसी तरह निकाय/ स्मार्ट सिटी को बारीकी से शहर में हो रहे निर्माण कार्यो पर भी गौर करना चाहिए और घटिया निर्माण पर जांच उपरांत कार्यवाई करनी चाहिए ताकि सरकार को बैकफुट पर जाने से रोका जा सके।