होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP : तालाब में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,एक का मिला शव

MP : तालाब में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,एक का मिला शव भोपाल। बैरसिया के ललरिया गांव में सोमवार की शाम पंचायत ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP : तालाब में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,एक का मिला शव

भोपाल। बैरसिया के ललरिया गांव में सोमवार की शाम पंचायत के तालाब में नहाने उतरे तीन बालक पानी में डूब गए। पुलिस ने एक बालक का शव बरामद कर लिया है। दो बालक लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है। बालकों की उम्र 14 से 15 वर्ष है।

बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते के मुताबिक ललरिया निवासी राज अहिरवार, नीलेश अहिरवार और एहतेशाम सोमवार की शाम करीब पांच-छह बजे घर से निकले थे। जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। लोगों ने बताया कि बालकों को परवलिया रोड की तरफ जाते देखा है। परिजन बच्चों को तलाशते हुए ललरिया से करीब डेढ़ किमी बाहर निकले तो उन्हें रात करीब 9 बजे तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलीं। उन्होंने टार्च की लाइट से देखा तो तालाब में एक बालक का शव ऊपर आ गया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तालाब से राज अहिरवार का शव बाहर निकाला है। दो बच्चों की गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

[wps_visitor_counter]