केंट पुलिस ने गुंडा तत्वों पर निगरानी बढ़ाई, दलबल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया

केंट पुलिस ने गुंडा तत्वों पर निगरानी बढ़ाई, दलबल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया

सागर। बीते दिनों से केंट थाना पुलिस अपनी सख्ती के लिए चर्चाओं में बनी हुई है सदर और आस पास के क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब पर नकेल कसती पुलिस।

आज शाम केंट पुलिस और लाइन के पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल भृमण कर गुंडा तत्वों, निगरानी शुदा बदमाशों की खबर ली गयी, वहीं केंट निरीक्षक टीआई मनीष सिंघल ने बताया कि क्षेत्र में अपराध के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां जारी है, सूचना पर तत्काल कार्यवाई की जाती है, मुखबिर तंत्र का नेटवर्क मजबूत किया का रहा है क्षेत्रवासियों से अपील की हैं कि अपने आस-पास कोई अपराध जुआ, सट्टा, अवैध शराब की भनक लगने पर केंट पुलिस/ मुझे अवगरत जरूर कराएं ताकि समय पर निर्णायक कार्यवाही की जा सके।

वहीं दूसरी ओर खबर है कि स्थानीय छुटभैया नेताओ के अवैध गोरखधंधों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है जिसके कारण उक्त छुटभैया नेता बौखला कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कान गलत तरुके से भर रहे हैं जबकि स्थानीय लोगो का इन कार्यवाहियों से पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top