तेज बारिश की बीच कपड़ा शो रूम में लगी आग

तेज बारिश की बीच कपड़ा शो रूम में लगी आग 

टीकमगढ़ में बुधवार सुबह करीब 6 बजे कपड़ा शोरूम में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की दो मंजिल को भी चपेट में ले लिया। तेज बारिश के बीच लपटें निकलने लगीं। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

घटना नगर भवन के पास की है। शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया, सुबह करीब 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। सामने अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकल रहा था। मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया। इसके बाद एसपी और फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी।

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। दुकान मालिक का कहना है कि हादसे में लाखों का नुकसान हो गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top