धसान नदी में फंसे सभी 59 ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

धसान नदी में फंसे सभी 59 ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

जबलपुर।  बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के ग्राम कुटोरा के गुर्जन मन्दिर के पास से निकली धसान नदी में एकाएक बाढ़ आ जाने से नदी के उस पार खेतो में काम करने गए 59 मजदूर व चरवाहे नदी के बीचोबीच टापू में फंस गए सोशल मीडिया के जरिये जानकारी लगते ही शाम को प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचे एस डी एम प्रशांत अग्रवाल एस डी ओ पी रोहित अलावा की मौजूदगी में एन डी आर ऍफ़ की टीम ने रेस्क्यू चलाते हुए बड़ी मशक्कत के साथ टापू पर फंसे सभी 59 ग्रामीणों को सुरक्षित सकुशल निकाल लिया । उक्त सभी लोग दोपहर एक बजे से भूखे प्यासे नदी के बीचोबीच टापू पर फंसे हुए थे । सूत्रों की माने तो धसान नदी के ऊपरी भाग में अत्यधिक बारिश होने की वजह से नदी में एकाएक बाढ़ आ गयी और गत वर्षों की भांति एक बार फिर से ग्रामीण नदी के बीचों बीच टापू में फंस गए । टापू में फंसे जितेंद्र लोधी,महेंद्र लोधी,अरुण शर्मा,मनोहर लोधी,रामदास कुशवाहा,खिल्लु प्रजापति,विजन कुशवाहा,बालकिशुन प्रजापति,कासीराम आदिवासी,हरिदास प्रजापति,कलू प्रजापति,पप्पू आदिवासी,मंजू अहिरवार,मुन्नी आदिवासी,महेंद्र सिंह,ननु भाई आदिवासी,मुकेश लोधी,देशराज कुशवाहा,मोहर सिंह घोष,पुष्पेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र सिंह घोष,हल्ले कुशवाहा,सरमन प्रजापति,सुनील आदिवासी, नीलेश लोधी,राघवेंद्र आदिवासी,चबदरभं लोधी,गौराबाई अहिरवार,देशराज लोधी,वीरेंद्र अहिरबार,लखन कुशवाहा, प्रेमलाल लोधी,छोटू आदिवासी,ग्यासी कुशवाहा,गोरेलाल प्रजापति,कासिम आदिवासी,अच्छे आदिवासी, करिया आदिवासी,हरिदास कुशवाहा,रामसेवक कुशवाहा सहित सभी को एन डी आर ऍफ़ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया गया ।

बाईट-एस डी एम प्रशांत अग्रवाल

बाईट- एन डी आर ऍफ़ टीम लीडर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top