शादी सुदा प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने पत्नी-बेटे संग मिलकर की महिला की हत्या करदी
ग्वालियर और मुरैना की पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के प्रेमी, उसकी पत्नी और बेटे को हत्या के आरोप में पकड़ा है।
घटना की पृष्ठभूमि
ग्वालियर की रहने वाली महिला, जो स्टोन पार्क के पास रहती थी, अपने शादीशुदा प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला ने प्रेमी के घर जाकर चप्पलों से मारपीट भी की थी, जिससे विवाद बढ़ गया।
हत्या की घटना
एक नवंबर 2022 को मुरैना के कुतवार बांध के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था। शव की पहचान ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित सीमा खान के रूप में हुई। सीमा, अपने पति को छोड़कर, हामिद अली उर्फ मुन्ना के साथ रहने लगी थी।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
पुलिस जांच में पता चला कि हामिद अली अपने परिवार के साथ मुरैना के सवितापुरा में किराए के मकान में रह रहा था। हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान हामिद ने बताया कि सीमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। घटना से चार-पांच दिन पहले सीमा ने हामिद के घर आकर गाली-गलौच और मारपीट की थी।
हामिद ने बताया कि सीमा को कुतवार बांध के पास ले जाकर उसने अपनी पत्नी शबनम बानो और बेटे इमरान को फोन कर बुला लिया। शबनम ने अपने दुपट्टे से सीमा का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया।
पुलिस ने इस मामले में हामिद, उसकी पत्नी शबनम और बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।