कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक ली

सागर। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक आर्य ने नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ  राजकुमार खत्री के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय में ली। उन्होंने सभी प्रगतिरत परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये गति से निर्माणकार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की झील किनारे बनाये गये योगाडेक के आस-पास विभिन्न योग आसनों की पेंटिंग करायें व योगासनों की जानकारी भी उपलब्ध करायें ताकि यहां आने वाले देखकर पढ़कर सीख सकें और योग के प्रति जागरूक होकर योग करें और अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ लें। झील के किनारे स्थापित किये जा रहे आर्टिफेक्ट्स से सुंदरता के साथ ही नागरिकों को आवश्यक जानकारी आदि का लाभ मिले। उन्होंने कहा की झील की लाईटिंग और सिविल आदि शेष छोटे-मोटे सौन्दर्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करें ताकि नागरिकों को इस सुंदर झील किनारे विकसित सुविधाओं का लाभ मिले। कलेक्टर श्री आर्य ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की सभी रोड जिनके दोनों ओर हार्ड सोल्डर प्रस्तावित हैं उनके हार्ड सोल्डर बनाने का कार्य बारिस से पहले पूरा करें। सभी रोडों की नालियों पर ड्रेन कबर आदि ढक कर व्यवस्थित करें ताकि नालियों में कचरा न जाये और ये सुरक्षित रहें । राजघाट रोड पर डिवाइडर बनाने के कार्य में गति लायें। बैठक में उपस्थित टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कलेक्टर श्री आर्य ने कहा की परकोटा से तीनमढ़िया सड़क सहित अन्य निर्माणाधीन सड़कों पर हॉउस होल्ड कनेक्शन का कार्य सड़क निर्माण से पहले ही पूरा करा लें। सीवरेज परियोजना ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा की विभिन्न रोडों के निर्माण में बाधक मैन होल चेम्बर आदि संबंधित अन्य समस्याओं को तुरंत हल करायें ताकि सड़क निर्माण को गति से पूरा कराया जा सके। रोड निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुये कहा की राजघाट जंक्शन से धर्मश्री तक निर्माणाधीन रोड में आने वाली सभी कल्वर्ट पुलियों को तत्काल निर्मित कराना शुरू करायें ताकि मानसून के दौरान कार्य प्रभावित न हो। इसके साथ ही जो सड़के निर्मित हो चुकी हैं उनकी सफाई आदि कार्य बारिस के पहले ही सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी इंजीनियर्स, निर्माण एजेंसीयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top