दो साल से गायब नाबालिग लड़की को सागर पुलिस ने गोवा से खोजा, आरोपी गिरफ्तार

दो साल से गायब नाबालिग को कैन्ट थाना पुलिस ने गोवा से खोजा

मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का हुआ इजाफा, धरा गया आरोपी

सागर। कैन्ट थाना क्षेत्र से अप्रैल 2023 एक 15 वर्षीय नाबालिग घर से बिना बताए कही चली गई थी। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने थाना में की थी। साथ ही परिजनों ने संदेह जताया था कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। जिसके बाद पुलिस लगातार नाबालिग की तलाश कर रही थी। इसी दौरान कुछ दिन पहले पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त नाबालिग गोवा में है। जिसके बाद थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने तुरंत थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई राजपाल, महिला आरक्षक अभिलाषा और दो अन्य शामिल थे। जिन्हें नाबालिग को खोजने के लिए गोवा भेजा गया। टीम ने नाबालिग को खोजा और सोमवार की सुबह सागर ले आई। नाबालिग के साथ एक दो माह की बच्ची भी थी। जिसके बाद सोमवार को नाबालिग के न्यायालय में बयान हुए। जिसमें नाबालिग ने बताया कि उसकी पहचान नदकिशोर अहिरवार से पहचान हो गई थी। जिसके बाद दोनों में बात चीत होने लगी। घटना दिनांक को आरोपी नदकिशोर अहिरवार उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ गोवा ले गया। जहां उसे किराए के कमरे में रखा और गलत काम किया। जिससे मेरी एक दो माह की बच्ची हुई। पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर के खिलाफ मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया है, खबर सूत्रों के हवाले से प्राप्त।

गजेन्द्र सिंह✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top