सेंध लगाकर रात्रि में चोरी करने वाले अज्ञात चोर का खुलासा किया जाकर किया गिरफ्तार

सेंध लगाकर रात्रि में चोरी करने वाले अज्ञात चोर का खुलासा किया जाकर किया गिरफ्तार

सागर। घटना का विवरण-फरियादी रीतेश कुमार पिता पडून दास कोरी उम्र 27 साल नि० काकागंज वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे पिता पूरनदास कोरी कबीर मंदिर की पूजा करते है मंदिर के पास मंदिर ट्रस्ट की 05 एकड जमीन है जिसमें शीकाकाई के पेड लगे है जिनमें इस साल करीब 70 किलो शीकाकाई की फसल हुई थी जो मंदिर के कमरे में बोरियों में रखी थी दिनांक 11.09.2023 के सुबह करीब 09.00 बजे मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि मंदिर के कमरे में रखी शीकाकाई को रात में कोई अज्ञात चोर मंदिर के कमरे का ताला खोलकर कमरे में रखी 70 किलो शीकाकाई कीमती 3500 रूपये चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क 889/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनाँक 12.05.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में शहर में हो रही चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश सिन्हा के निर्देशन मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यश बिजौरिया के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर प्रकरण के अज्ञात अरोपी की तलास पतारसी आस-पास संभावित स्थानो पर जाकर की गई जो मुखविर की सूचना एवं साईबर विजिलेंस की मदद से संदेह के आधार पर आरोपी विजय पिता हरिराम अहिरवार उम्र 45 साल नि० काकागंज सागर को दस्तयाब कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया बाद मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गई मशरूका 70 किलो शीकाकाई कीमती 3500 रूपये की जप्ती की गई

आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत

सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 1214 बृजेन्द्र गौतम 03. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. प्रआर 406 अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर 06. आर 1546 सुनील लोधी 07.आर 428 हरिशचंद्र ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top