मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पोलिंग एजेंट को वितरित की सामग्री

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पोलिंग एजेंट को वितरित की सामग्री

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग एजेंट को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सामग्री वितरित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी एजेंट अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं से आग्रह करें ताकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो सके ।

मंत्री  राजपूत ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हर मतदाता का वोट अमूल्य है देश की उन्नति प्रगति तथा विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है उन्होंने कहा कि आपका वोट हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा भाजपा को मजबूत करेगा इसलिए सभी मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपने रिश्तेदारों,परिजन से मतदान करवाये, लोकतंत्र के महायज्ञ में वोट डालकर विकसित और सशक्त राष्ट्र के लिए के लिए अपना योगदान दें। मंत्री श्री राजपूत ने रविवार को 10:00 बजे राहतगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जनसभा में सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासी राहतगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभा में उपस्थित हो तथा इस सभा को ऐतिहासिक सभा बनाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top