बाबा महाकाल की तर्ज पर बनेगा रानगिर में हरसिद्धि कॉरिडोर

बाबा महाकाल की तर्ज पर बनेगा रानगिर में हरसिद्धि कॉरिडोर

सागर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रहली विधानसभा के रानगिर में बनेगा हरसिद्धि कॉरिडोर विगत कुछ महीना पहले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रसिद्ध क्षेत्र रानगिर में कारिडोर बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था इसकी मंजूरी भी हो चुकी है इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द होने जा रहा है तो वहीं पर्यटन विभाग के चीफ इंजीनियर श्रीवास्तव ने रहली विधानसभा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बनने वाले हरसिद्धि कॉरिडोर का निरीक्षण किया इस दौरान रहली विधानसभा से भाजपा नेता अभिषेक भार्गव उनके साथ पहुंचे जहां पर पर्यटन विभाग के के चीफ श्रीवास्तव ने बताया कि जैसा सागर में संत रविदास लोक बाबा महाकाल लोक और अन्य जगहों पर भी विभिन्न प्रकार के लोक बनाए जा रहे हैं उसी तर्ज पर मां हसिद्धि के पावन तीर्थ क्षेत्र में एक भव्य और विशाल देखने लायक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है जिसका आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र हरसिद्धि मां के यहां जो भी श्रद्धालु आते हैं उनको सभी प्रकार की सुविधाएं इस कॉरिडोर में उपलब्ध होंगी जैसा की गर्मी के समय में भी अधिक आनंद की अनुभूति होगी और इस तीर्थ क्षेत्र रानगिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रांगण में वह सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विकसित भारत बनाने के सपने को साकार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री भैया गोपाल भार्गव जी के मार्गदर्शन में कॉरिडोर जल्द ही बनकर तैयार होगा जिसका अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है इस दौरान मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य पुजारी और जनप्रतिनिधि के साथ आला अधिकारी उपस्थित रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top