सागर में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

सागर में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

सागर। नगर परिषद कर्रापुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज एसडीएम विजय डहेरिया एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई। एसडीएम विजय डहेरिया ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कर्रापुर नगर परिषद में फोर लाइन मुख्य रोड से अंदर की तरफ नगर परिषद की ओर से डिवाइडर वाली चौड़ी सड़क बनाई जाना है जिसके अंतर्गत अतिक्रमण क्षेत्र चिह्नित किए गए।

उन्होंने बताया कि कच्चे-पक्के 141 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया है और उनको हटाने की कार्रवाई आज बुधवार को प्रातः काल से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व सभी को नोटिस जारी किए गए थे, किंतु उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद से सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा जिसमें 8-8 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी और बीच में 1 मीटर का डिवाईडर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बनने से यातायात सुगम एवं सुलभ होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top