Sagar : बस स्टैंड शिफ्ट होने पर महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों ने जताई खुशी
कहा- पढ़ाई सुगम होगी और ध्वनि एवं वायु प्रदूषण भी घटेगा
सागर। शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. प्रतिमा खरे ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य का महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस स्टैंड विस्थापन से जहां कॉलेज की पढ़ाई अच्छे से हो सकेगी वहीं वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड विस्थापन होने से दुर्घटनाओं की संभावना भी से समाप्त होगी।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री नैंसी दुबे ने बताया कि आज हम सभी बहुत खुश हैं। अब हम लोग बिल्कुल निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहले पढ़ाई करते समय बस स्टैंड से और बसों के आवागमन से ध्वनि प्रदूषण होता था जिससे पढ़ाई का मनोयोग नहीं बन पाता था। उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक आर्य को धन्यवाद दिया है। इसी प्रकार महाविद्यालय की बीए सेकंड ईयर की स्वाति कुर्मी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हम सभी लोग बहुत खुश हैं। अब यहां चक्का जाम जैसी स्थिति नहीं बनेगी और आसानी से पढ़ाई हो सकेगी। वहीं वायु प्रदूषण से मुक्ति मिल सकेगी।