समाज की सेवा से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है- डॉ नमृता फुसकेले

समाज की सेवा से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है- डॉ नमृता फुसकेले

सागर। द एसोसिएशन ऑफ़ क्लब ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323जी 2 की अवार्ड सेरेमनी संपन्न, सागर के स्थानीय होटल में सम्पन्न हुई। जिसकी संयोजिका

डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ नमृता फुसकेले थी।

मुख्य अतिथि मल्टीप्ल प्रेसिडेंट शशि बंसल थी। सागर गोल्ड की अध्यक्ष रुक्मणी केसरवानी विदिशा क्लब की अध्यक्ष निर्मल कुमार अभिव्यक्ति क्लब रितु देवलिया टीकमगढ़ क्लब अध्यक्ष रुचि राजा उन्नति क्लब अर्चना पांडे प्रगति क्लब माया केसरवानी गरिमा क्लब अनीता जैन एवं उनकी कार्यकारिणी को अनेकों अवार्ड से सम्मानित किया गया‌ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रीजन कोऑर्डिनेटर चेयरपर्सन को भी सम्मानित किया गया। इसके पहले तृतीय कैबिनेट मीटिंग और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी शशि बंसल की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न की गई

डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर नमृता फुसकेले ने शशि बंसल जी का सम्मान किया और साल भर की रिपोर्ट प्रान्त की प्रस्तुत की गई।

समाज सेवा में संलग्न सभी क्लब की कार्यकारिणी चेयरपर्सन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रीजन कोऑर्डिनेटर का सम्मान किया गया ‌ क्लब में बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार सीमा केसरवानी व रितु देवलिया कोमिला स्क्रैप बुक का अवार्ड भी रुक्मणी केसरवानी व महक अग्रवाल एल्बम पुरस्कार माया केसरवानी को मिला एल्बम का पुरस्कार ।

विदिशा क्लब को डायमंड अवार्ड सागर गोल्ड को गोल्ड अवार्ड टीकमगढ़ क्लब को सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मल्टीपल प्रेसिडेंट शशि बंसल जी मल्टीपल चीफ सेक्रेटरी डॉक्टर व डिस्ट्रिक्ट एडीटर डॉ वंदना गुप्ता मल्टीपल प्रशासनिक सचिव सुषमा बिरथरे ,मल्टीपल गतिविधि सचिव हिमांगी कोठारी, मल्टीपल कोषाध्यक्ष रेखा गुप्ता एवं एडिटर डॉ वंदना गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शशि बंसल जी ने वी का वास्तविक अर्थ बताते हुए कहा कि महिलाएं बहुआयामी व्यक्तित्व का किरदार निभाती है वे सशक्त है और समाज में बदलाव ला सकती हैं वी का अर्थ आदर्श महिला की सेवा का प्रतीक है। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ नमृता फुसकेले ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान प्रशंसनीय है उन्होंने सभी क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहां की समाज की सेवा से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और समाज मजबूत और शक्तिशाली बनता है। उन्होंने एक गरीब छात्रा को 4000 की राशि शिक्षा के क्षेत्र में दी। इस अवसर पर जिला प्रशासनिक सचिव प्रीति केसरवानी गतिविधि सचिव विनीता केसरवानी व डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष कंचन केसरवानी को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।टीकमगढ़ सागर विदिशा की सभी बहने भारी संख्या पर उपस्थित थी । बैनर प्रेजेंटेशन रुक्मणी केसरवानी वा स्क्रैपबुक में प्रथम स्थान रुक्मणी केसरवानीव महक अग्रवाल को मिला।एल्बम में माया केसरवानी ने प्राप्त किया ‌ अंत में आगामी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमांगी कोठारी को मनोनीत किया गया सभी ने उनको बधाई दी। मंच संचालन पूजा केसरवानी जागृति केसरवानी ने किया। आभार विनीत केसरवानी ने माना

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top