आपने कितने पोलिंग बूथ देखे, अभी कहाँ पर हैं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली जानकारी
भोपाल : आपने कितने पोलिंग बूथ देखे। अभी कहां पर हैं। आपकी गाड़ी आधे घण्टे से क्यों खड़ी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को यह जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम से सीधे सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स लगातार पोलिंग बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।
श्री राजन ने जिला कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर्स से बात की। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसर श्री पुनीत ने बताया कि वे 5 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने वेब कैमरा के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये।
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 04 : MP: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 35 अधिकारियों के तबादले हुए
- 21 / 04 : हटाये गए सारे सांसद प्रतिनिधि, डॉ लता वानखेड़े ने किया पत्र जारी
- 21 / 04 : रसायनशास्त्र विभाग के शोध छात्र रूपेश विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ ओरल प्रेजेंटेशन सम्मान
- 21 / 04 : DMO राखी रघुवंषी को हटाया मंत्री राजपूत ने की सख्त कार्यवाही
- 21 / 04 : सागर में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा किया जा रहा है विभिन्न वार्डों में पेयजल गुणवत्ता का परीक्षण
MP News: आपने कितने पोलिंग बूथ देखे, अभी कहाँ पर हैं,जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर आफिसर्स की जानकारी ली

KhabarKaAsar.com
Some Other News