एडुरैंक संस्था ने जारी की वर्ष 2024 की रैंकिंग सूची, गौर विश्वविद्यालय आगे

एडुरैंक संस्था ने जारी की वर्ष 2024 की रैंकिंग सूची, गौर विश्वविद्यालय आगे

सागर। फार्माकोलॉजी रिसर्च में विश्वविद्यालय देश भर में टॉप 10 में, अन्य विषयों में भी अग्रणी , नूतन एवं नवाचारी ज्ञान में किए जा रहे शोध ने दी विश्वविद्यालय को नई ऊंचाई
एडुरैंक संस्था ने जारी की वर्ष 2024 की रैंकिंग सूची
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को विभिन्न अध्ययन क्षेत्रों में अग्रणी रैंकिंग मिली है। एडु रैंक संस्था द्वारा देश भर के शैक्षणिक संस्थाओं की वर्ष 2024 की रैंकिंग जारी की गई है। एडु रैंक एक स्वतंत्र संस्था है जो 183 देशों की शैक्षणिक संस्थाओं की रैंकिंग को जारी करती है। इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय का रिसर्च पब्लिकेशन और साइटेशन के आधार पर रिसर्च आउटपुट, प्रशासनिक प्रतिष्ठा एवं ख्यातिनाम एलुमनाई के प्रभाव जैसे मानकों को शामिल किया गया है। इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय में हो रहे शोध एवं अनुसंधान के 78 विषयों को शामिल किया गया है जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक टॉप स्कोर मिला है।
एडुरैंक संस्था द्वारा अलग-अलग अध्ययन क्षेत्रों के अंतर्गत उपविषयों में होने वाले शोध एवं प्रकाशन को मानक मानते हुए रैंकिंग की गई है। बायोलॉजी अनुशासन में फार्माकोलॉजी से संबंधित अध्ययन एवं शोध में विश्वविद्यालय ने टॉप 10 में जगह बनाई है। बायोटेक्नोलॉजी विषय में देश भर में 17 वीं रैंकिंग है। इसी तरह बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से संबंधित अध्ययन एवं शोध में देश भर में 25वीं और नैनो टेक्नोलॉजी 33वीं रैंकिंग है।
इसके अलावा जिन विषयों में अच्छी रैंकिंग हैं उनमें बायो इन्फॉर्मैटिक्स एंड काम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में देश भर में 16वीं, वायरोलॉजी में 22वीं, बायोफिजिक्स में 26 वीं, कॉसमेटोलॉजी में 13वीं, साइकियाट्री में 18वीं रैंकिंग हासिल हुई है। केमिकल इंजीनियरिंग, माइक्रोबायोलॉजी, एन्टोमोलोजी, ऑनकोलॉजी एंड कैंसर रिसर्च, न्यूरोसाइंस, जेनेटिक्स, रेडिएशन थेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी, इम्यूनोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी जैसे क्षेत्रों में शोध के लिए देश भर में टॉप 50 में जगह मिली है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अकादमिक शोध एवं अनुसंधान के स्तर पर विश्वविद्यालय लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। विश्वविद्यालय में हो रहे अंतरानुशासनिक एवं नवाचारी शोधों से विविध

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top