महाशिवरात्रि पर महाप्रसादी के रूप में खीर का वितरण करेगी सतनाम वेलफेयर सोसाइटी

महाशिवरात्रि पर महाप्रसादी के रूप में खीर का वितरण करेगी सतनाम वेलफेयर सोसाइटी

सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जन सेवक मनी सिंह गुरोंन द्वारा आगामी शिवरात्रि महापर्व पर महाप्रसादी के रूप में खीर का वितरण किया जाना है। खीर वितरण 8 मार्च शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक की जाएगी, बता दे कि जन सेवक मनी सिंग सिख धर्म से होने के बाद भी भगवान शिव में विशेष आस्था रखते हैं और इनके द्वारा घर में ही शिवालय का निर्माण कराया गया है। इनके द्वारा घर में विराजित भगवान शिव की नित्य विधिवत पूजा की जाती है,वही बीते जुलाई माह में इनके द्वारा मकरोनिया के पदमाकर ग्राउंड में शिवलिंग निर्माण और शिवमहापुराण का भव्य आयोजन भी किया जा चुका है,इसके अलावा हाल ही में महंत केशव गिरी द्वारा नर्मदा परिक्रमा के बाद बरमान में आयोजित भंडारे में भी मनी सिंग द्वारा सहयोग राशि भेंट की जा चुकी है,वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में इनके द्वारा सिरोंजा स्तिथ इनके निर्माणधीन प्रतिष्ठान पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था,जन सेवक मनी सिंह गुरोंन समाज सेवा के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। फिर चाहे भागवत कथा हो भंडारा हो या किसी गरीब कन्या का विवाह इनके द्वारा अपनी इच्छा अनुसार सहयोग जरुर किया जाता है।सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से मनी सिंग द्वारा जरूरतमंदों की सहायता और जन सेवा का कार्य निरंतर जारी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top