बीना पुलिस ने शहर से चोरी हुई 9 मोटरसाइकल कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही,सागर मे चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु लागातार निर्देश दिए जा रहे है। जिसके तारतम्य में थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर थाना बीना के अपराध क्रमांक 153/2024, 145/2024 मे चोरी गई मो.सा. आरोपी इमरान खान तथा बृजेश रजक के कब्जे से मो.सा. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825, MP15MY8725 जप्त की जाकर पूछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा 7 अन्य मो.सा. बताई जिन्हे विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 9 मो.सा. कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त की गई है।