पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से तलाशी बाइक और मोबाइल

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से तलाशी बाइक और मोबाइल

साग़र। पुलिस ने बताया कि 1- दिनांक 29 फरवरी 2024 को थाना मोती नगर के माध्यम से उदयभान चढ़ार सीसीटीवी कंट्रोल में आए उन्होंने बताया कि मेरा मोबाइल मोती नगर में कहीं गिर गया है सीसीटीवी में सूचना मिलने पर प्रभारी कंट्रोल रूम आरकेएस चौहान द्वारा सीसीटीवी में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अंजुम बानो को उक्त व्यक्ति के मोबाइल को ढूंढने में मदद करने हेतु लगाया गया अंजुम बानो एवं सीसीटीवी में उपस्थित टीम द्वारा मोती नगर चौराहे के कैमरे चेक करने पर दूर दिख रहा था कि मोबाइल गिरा है एवं थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने मोबाइल उठाया भी परंतु मोबाइल उठाने वाले का चेहरा क्लियर नहीं होने से तत्काल पता नहीं लग पाया लगातार अन्य कैमरे चेक करने पर यह उठाने वाले व्यक्ति का चेहरा थोड़ा क्लियर हुआ जिसको मोती नगर में डायल हंड्रेड को भेज कर व्यक्ति के जाने वाले कॉलोनी में पता करने हेतु बताया गया डायल हंड्रेड मोती नगर द्वारा लगातार लोगों से संपर्क करने पर व्यक्ति का घर मालूम पड़ने पर आज दिनांक को उनसे मोबाइल लेकर उदयभान चढ़ार को वापस किया गया

2– इसी प्रकार आशिक खान की मोटरसाइकिल झंडा चौक गोपालगंज में खड़ी थी जहां से कोई व्यक्ति उठाकर चल गया जिसकी सूचना उन्होंने गोपालगंज थाने को दी गोपालगंज थाने के माध्यम से सीसीटीवी में चेक करवाने हेतु भेजा गया जिसमें मोटरसाइकिल एक व्यक्ति ले जाते हुए दिख रहा था साथ ही यह भी दिखा कि जहां पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी वहीं पर उसी मेक मॉडल की अन्य मोटरसाइकिल भी खड़ी थी उस मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से कंट्रोल रूम की टीम द्वारा व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल चेक करने पर उक्त मोटरसाइकिल की डिटेल लेकर ले जाने वाले व्यक्ति का पता लगाकर जब उनको बताया गया कि आप अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए दूसरे की उठा कर ले गए हैं तब तक उक्त व्यक्ति देवरी पहुंच गए थे देवरी से बुलाकर आशिक खान की मोटरसाइकिल वापस करवाई गई

उक्त दोनों प्रकरणों में उदय भान एवं आशिक खान ने सीसीटीवी टीम को बहुत धन्यवाद दिया खुश होकर वापस गए उक्त कार्यवाही में सीसीटीवी से महिला प्रधान आरक्षक अंजुम बानो आरक्षक राकेश सुलाखिया सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज सिंह प्रणव सिंह सौरभ यादव की डायल 100 मोतीनगर से आरक्षक अंचल सेन पायलेट शिवम शुक्ला की मुख्य भूमिका रही

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top