अवैध शराब की तस्करी पर दविश, लक्जरी कार में दो आरोपी भी हिरासत में

Sagar : अवैध शराब की तस्करी पर दविश, लक्जरी कार में दो आरोपी भी हिरासत में

सागर। पुलिस ने कार से शराब पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध हथियार/अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि एक हरे नीले रंग की मारूति वेगनार कार में अवैध शराब भरकर राहतगढ़ तरफ से सागर आ रही है, जो मुखबिर की सूचना से अवगत कराये जाकर हमराह स्टॉफ के भोपाल रोड भापेल तिग्गडा के पास जाकर चेकिंग की गई। कुछ समय बाद राहतगढ़ तरफ से एक कार आती दिखी जो पुलिस को देखकर वापिस मुडने लगी जिसको शासकीय वाहन व मोटरसाईकिल की सहायता से पीछा करके रोका गया जो वाहन चालक एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना वाहन चालक ने अपना नाम 01. दीपक पिता मुंशी अहिरवार उम्र 23 साल नि० ग्राम चंदनहारी थाना राहतगढ सागर एवं बगल बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 02. राजेन्द्र पिता सोने सिंह लोधी उम्र 35 साल नि० मकरोनिया बुजुर्ग सागर जिला सागर म.प्र. का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के हरे नीले रंग की मारूति वेगनार गाडी क एमपी 04 सीबी 1959 की तलासी ली गई तो गाडी की डिग्डी एवं पीछे की सीटो पर खाकी रंग के कार्टून भरे पाये गये जिनको चेक किया जो 25 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव लाल देशी मसाला शरार भरी हुई पायी गई। जो कुल मात्रा 1250 पाव (225लीटर) करीबन 125000 रूपये जो आरोपी गण से शराब लाने एवं रखने के संबध में लायसेंस का होना पूछा जो नहीं होना बताया आरोपी गण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त एक हरे नीले रंग की मारूति वेगनार कार क एमपी 04 सीबी 1959 की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में शराब के स्त्रोत, शराब दुकान तथा परिवहन मे प्रयुक्त बाहन की पतारसी जारी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top