अवैध टपरे,हाथ ठेला और अतिक्रमण को हटाया गया, 2 का अल्टीमेटम

अवैध टपरे,हाथ ठेला और अतिक्रमण को हटाया गया, 2 का अल्टीमेटम

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात में बाधक बन रहे हाथठेला, टपरा एवं गुमठी को हटाने की कार्रवाई की गई तथा उन्हें समझाइश दी गई की मुख्य मार्ग पर हाथठेला,टपरा व गुमठी रखी पाई गई तो अब जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार कटरा मस्जिद के पास यातायात में बाधक बन रहे लगभग 30 टपरों को 2 दिवस में हटाने के लिए दुकानदारों को समझाइश दी। उसके बाद नगर निगम द्वारा मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधक बन रहे टपरों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए टपरा दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने ओव्हरब्रिज के नीचे शासकीय भूमि से कब्जा हटाया

जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे शासकीय भूमि पर लंबे समय से कब्जा को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम विजय डेहरिया, सीएसपी यश बिजोरिया,टी आई मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत,उपायुक्त एस एस बघेल, नगर निगम अतिक्रमण दल, पुलिस बल उपस्थित था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top