पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, मौत
दतिया। बडोनी थाना अंतर्गत रविवार सुबह एक अधेड़ पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गोपाल पिता प्रभुदयाल साहू उड़नू की टोरिया पर विराज मान संकट मोचन हनुमानजी के दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में टोरिया के नीचे से निकली पटरी को पार करते समय तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले में जांच शुरू कर दी।