कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ पर दी दविश,पकड़े 7 जुआरी
सागर। कोतवाली थाना पुलिस ने बरियाघाट वार्ड में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। कार्रवाई करते हुए मौके से पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से नकद और ताश पत्ते बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिद्धेश्वर मंदिर गली बरियाघाट वार्ड में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा तो सूचना सही पाई गई। वहां कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। कार्रवाई में 7 जुआरियों को धरदबोचा।
कुछ ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शिवम पिता सुनील यादव निवासी बड़ा बाजार, रविकांत पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी गांधी चौक बड़ा बाजार, सौरभ पिता शंकर सोनी निवासी बरियाघाट वार्ड, नितिन पिता महेश सोनी निवासी गांधी चौक वार्ड, नीलेश पिता रामप्रताप तिवारी निवासी वाईसा मोहाल, प्रदीप पिता प्रेमनारायण सोनी निवासी बड़ा बाजार और स्वतंत्र पिता बिहारी लाल सोनी निवासी मोहन नगर वार्ड को पकड़ा है। उनके कब्जे से 3690 रुपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए गए। सभी जुआरियों को पकड़कर पुलिस थाने लाई। जहां जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।