ग्वालियर से bjp नेता को उठा ले गई UP पुलिस 

ग्वालियर से bjp नेता को उठा ले गई UP पुलिस 

ग्वालियर।  डबरा से उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस भाजपा नेता, सराफा कारोबारी और एक अन्य को हिरासत में लेकर गई है। लूट और हत्या के केस में तीनों को मंगलवार रात पकड़ा गया है। उधर, पनवाड़ी (महोबा) में पुलिस ने इस केस से जुड़े दो और आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। दोनों पिता-पुत्र हैं और दतिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

25 जनवरी की शाम महोबा जिले के पनवाड़ी में सराफा व्यवसायी अजयकांत सोनी को बदमाशों ने गोली मार दी थी। 28 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी। बदमाश ढाई किलो सोने और 25 किलो चांदी के गहनों से भरे दो बैग और ढाई लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे। गहनों की कीमत करीब 3.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

UP पुलिस ने चार दिन पहले तीन आरोपी सईद, उसके पिता हमीद (मुख्य आरोपी) और आनंद प्रजापति को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लूटे गए जेवर डबरा में सराफा कारोबारी को बेचे हैं। उसके साथ दो और साथी भी थे। इसके बाद महोबा पुलिस डबरा से सराफा कारोबारी रवि सोनी, भाजपा नेता याकूब खान और बल्ली खान को साथ ले गई। याकूब बैंड और डीजे संचालक भी है।

महोबा पुलिस ने डबरा पुलिस को भी ज्यादा डिटेल नहीं दी। डबरा पुलिस का कहना है कि महोबा पुलिस किसी लूट के संबंध में पड़ताल करने आई थी। यहां से तीन लोगों को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। मुख्य आरोपी के रिश्तेदार हैं दतिया के पिता – पुत्र महोबा पुलिस ने पनवाड़ी में मुठभेड़ के बाद नईम और शकूर को मंगलवार रात पकड़ा है। दोनों पिता – पुत्र हैं। इनको पैर में गोली लगने पर महोबा के जिला अस्पताल लाया गया। घटना का मुख्य आरोपी हमीद और उसका बेटा सईद, सराफा व्यापारी अजयकांत सोनी की दुकान के पास ही चूड़ी – कंगन बेचने का काम करते थे। जल्द अमीर बनने की चाह में इन्होंने अपने दतिया के रिश्तेदार नईम, शकूर और आनंद प्रजापति व मनमोहन पाल को साथ लिया। मनमोहन अभी भी फरार है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top