Tuesday, December 23, 2025

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म 

Published on

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म 

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर युवती को भोपाल ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गलत काम करने के बाद आरोपी बस स्टैंड पर युवती को छोड़कर भाग गया। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने थाने आकर शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 23 वर्षीय बेटी सागर के सोमनाथपुरम में रिश्तेदार के घर रहती थी और शॉपिंग माल में काम करती थी। 5 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे रोजाना की तय काम पर गई थी। लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने तलाश शुरू की। शॉपिंग माल में जानकारी ली तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर गई थी। ड्यूटी पर नहीं आई है। काफी तलाश करने पर बेटी नहीं मिली तो थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। युवती की तलाश शुरू की। इसी बीच शनिवार को पुलिस ने भोपाल से युवती को दस्तयाब कर लिया। उसे सागर लाया। गया। थाने में युवती के बयान लिए गए। बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया था आरोपी थाने में अपने बयानों में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रहली निवासी मयंक गौंड के साथ उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। घटना दिनांक 5 फरवरी को मयंक गौंड शादी का झांसा देकर अपने साथ भोपाल ले गया था। जहां होटल में किराए का कमरा लिया। होटल में मयंक ने जबरदस्ती गलत काम किया। जिसके बाद 6 फरवरी को बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया। जहां से युवती अपनी सहेली के पास हैदराबाद चली गई। हैदराबाद से ट्रेन में बैठकर भोपाल पहुंची और परिवार वालों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिवार वाले पुलिस के साथ भोपाल पहुंचे और युवती को सागर लाए। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मयंक गौंड के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Latest articles

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस सागर...

More like this

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...