शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म 

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म 

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर युवती को भोपाल ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गलत काम करने के बाद आरोपी बस स्टैंड पर युवती को छोड़कर भाग गया। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने थाने आकर शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि 23 वर्षीय बेटी सागर के सोमनाथपुरम में रिश्तेदार के घर रहती थी और शॉपिंग माल में काम करती थी। 5 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे रोजाना की तय काम पर गई थी। लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने तलाश शुरू की। शॉपिंग माल में जानकारी ली तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर गई थी। ड्यूटी पर नहीं आई है। काफी तलाश करने पर बेटी नहीं मिली तो थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। युवती की तलाश शुरू की। इसी बीच शनिवार को पुलिस ने भोपाल से युवती को दस्तयाब कर लिया। उसे सागर लाया। गया। थाने में युवती के बयान लिए गए। बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया था आरोपी थाने में अपने बयानों में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रहली निवासी मयंक गौंड के साथ उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। घटना दिनांक 5 फरवरी को मयंक गौंड शादी का झांसा देकर अपने साथ भोपाल ले गया था। जहां होटल में किराए का कमरा लिया। होटल में मयंक ने जबरदस्ती गलत काम किया। जिसके बाद 6 फरवरी को बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया। जहां से युवती अपनी सहेली के पास हैदराबाद चली गई। हैदराबाद से ट्रेन में बैठकर भोपाल पहुंची और परिवार वालों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिवार वाले पुलिस के साथ भोपाल पहुंचे और युवती को सागर लाए। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मयंक गौंड के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top