अपहरण हुए नाबालिग बालक को पुलिस ने भोपाल से दस्तयाब किया

अपहरण हुए नाबालिग बालक को पुलिस ने भोपाल से दस्तयाब किया

सागर। पुलिस में शिकायत कर्ता करता मुकेश पिता रज्जू वाल्मीकि निवासी बल्हारा ने चौकी उपस्थिता कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कलोनी मुहल्ला बिलहरा का रहने वाला हूँ नगर परिसद बिलहरा में मजदूरी से काम करता हूँ दिनांक 22/02/2024 को शाम करीब 05.30 बजे की बात है। मेरा बडा लडका आनंद उम्र 11 साल जो कक्षा 05 वीं में पढ़ता है स्कूल से घर आकर खाना खाकर अपने छोटे भाई आयुश के साथ घर के सामने खेल रहा था। उस समय मैं और मेरी पत्नी तारा लकड़ी के खूँटे गडा रहा थे तभी करीब 06.30 हमने देखा कि मेरा बडा लडका आनंद घर पर नहीं है जो आस पाडोस में आनंद को ढूँडा जो नहीं मिलाबहुत देर हो जाने के कारण मैने, मेरा भतीजा अभिषेक मेहतर, पडौसी सोनू अहिरवार ने उसे बहुत ढूँडा जो नहीं मिला जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है। मेरा लडका आनंद मेहतर का कद करीब 03 फुट 01 इंच, रंग गोरा, सफेद टी सर्ट और नीले रंग का जींस पेंट पहने है। मेरा लड़का आनंद मेहतर अब तक घर वापस नहीं आया है और न ही कोई जानकारी मिल रही है मुझे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे लडके को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। जो मैं अपने भतीजे अभिषेक मेहतर के साथ इस समय चौकी पर शिकायत लेकर आया हूँ। मामलें में पुलिस ने कार्यवाही धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, इसी दौराने विवेचना के मुस्कान अभियान के तरह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन मार्गदर्शन में टीम तैयार कर अपहृत बालक की तलाश हेतु सोशल मीडिया एवं म.प्र. पुलिस के सभी थानो को मेल के माध्यम से अपराध बालक का हुलिया तथा उक्त के द्वारा पहने गए कपड़ों की जानकारी दी गई जो भोपाल से बालक की जानकारी प्राप्त हुई तत्काल पुलिस टीम सउनि अभिषेक पटेल प्रभारी बिलहरा चौकी, आ. अंकित हरदा एवं आ. नफरत बालक के परिवार को साथ लेकर भोपाल से उक्त बालक की ददस्तयाब कर के बालक को परिवारजन के सुपुर्दट किया गया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top