बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया , जांच में जुटी पुलिस

बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया , जांच में जुटी पुलिस

दमोह। कक्षा बारहवीं की परीक्षा के दूसरे पेपर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है जो परीक्षार्थी की जगह पेपर देने पहुंच गया था। फोटो मिलान करने पर इस मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस उस युवक को अपने साथ ले गई।

ये है मामला

मामला शहर के एक्सीलेंस स्कूल परीक्षा केंद्र का है। परीक्षा प्रभारी राजेश रविदास ने बताया कि गुरुवार को कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर था। एक्सीलेंस स्कूल में प्राइवेट छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जिसमें एक छात्र की जगह दूसरा युवक अंग्रेजी का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंच गया और अंदर जाकर बैठ गया। छात्र को उत्तर पुस्तिका मिल गई थी इसी बीच जब उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर के लिए पर्यवेक्षक उसके पास पहुंचे और उसका फोटो मिलान किया तो पेपर देने वाला दूसरा छात्र था। इसके बाद केंद्राध्यक्ष को सूचना दी और संबंधित छात्र को पुलिस के हवाले किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि किसी कृष्णा नाम के छात्र की जगह यह युवक बैठा था। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा आवेदन दिया गया है कि एक युवक दूसरे छात्र की जगह पेपर देने पहुंचा था आवेदन पर जांच की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top