श्री राम का यह भक्त उल्टा चलकर जा रहा अयोध्या
अनूपपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का उद्घाटन होना है। इसमें सभी अपनी आस्था के अनुरूप इस पर्व को मनाने में जुटे हुए हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी युवक भी शनिवार को अनूपपुर पहुंचा। इसने उल्टा चलकर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की प्रतिज्ञा की है। युवक मेहुल लखानी ने बताया कि डोंगरगढ़ से यात्रा प्रारंभ की है। प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंचना है। इसके लिए रोज उल्टा चल रहे हैं। युवक ने बताया कि 22 तारीख को उद्घाटन होना है, लेकिन आमजन के लिए उस दिन मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा वह पूर्ण कर चुके हैं तथा शेष 500 किलोमीटर की यात्रा बाकी है, जिसे वह कुछ दिन में पूरी कर लेंगे और तब तक अयोध्या में इतनी भीड़ नहीं रहेगी और आराम से वह रामलला के दर्शन करेंगे।