होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

शिवसैनिकों ने कुलपति निवास पर प्रदर्शन कर प्रभारी कुलसचिव का पुतला दहन किया

शिवसैनिकों ने कुलपति निवास पर प्रदर्शन कर प्रभारी कुलसचिव का पुतला दहन किया सागर। डॉ. सर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शिवसैनिकों ने कुलपति निवास पर प्रदर्शन कर प्रभारी कुलसचिव का पुतला दहन किया

सागर। डॉ. सर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय की उपकुलसचिव पद पर नियुक्ति की जांच की मांग को लेकर एवं उन्हें बर्खास्त करने शिवसैनिकों ने सिविल लाईन स्थित कुलपति निवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी के नेतृत्व में पुतला दहन किया। शिवसैनिक कालीचरण चौराहे से रैली के रूप में कुलपति निवास पहुंचे जहां प्रभारी कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति की जांच के लिए तत्काल कमेटी बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। तदउपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सिविल लाईन पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव के पद पर अपात्र की नियुक्ति की जांच की मांग शहर के कई संगठन करते आ रहे है। शिवसेना संगठन ने भी पूर्व में कुलपति को ज्ञापन सौपकर उपकुलसचिव पद पर सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति की जांच की मांग की थी लेकिन कुलपति महोदया का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अभी तक न ही जांच कमेटी गठित हुई न ही सत्यप्रकाश उपाध्याय को मूल पदों से हटाया गया। जिनको बांछित प्रशासनिक अनुभव नहीं है ऐसे लोगों को विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव के पद पर नियुक्ति देना डॉ. सर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास है। जिसे शिवसेना धूमिल नहीं होगे देगे। पप्पू तिवारी ने चेतावदी दी है कि अगर शिवसेना संगठन की मांग को कुलपति महोदया ने नहीं माना तो शिवसैनिक शहर के प्रमुख चौराहों पर कुलपति महोदया का पुतला दहन करने में भी पीछे नहीं हटेगी। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि पूर्व में भी कुलपति महोदया ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को लेकर सागर के हिन्दूओं की भावनाओं को आहत किया था। इसी तरह राम नवमी पर राष्ट्रीय अवकाश होने पर भी विश्वविद्यालय में अवकाश नहीं रखा गया था। वहीं एक विशेष धर्म पर महरवान कुलपति महोदया ने कक्षाओं में भी नमाज पढने की खुली छूट दी थी जिस पर समूचे शहर में इस कार्यवाही का विरोध किया था। कुलपति महोदया यदि उपकुलसचिव पद पर सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति की जांच के आदेश व कमेटी गठित नहीं करती हैं तो शिवसैनिक मोर्चा बंदी करेगे। पुतला दहन में जिला प्रभारी विकास सिंह, हरवंश गिरी गोस्वामी, शंशाक रावत, ब्रजेन्द्र पहलवान, सुदंर यादव, राजकुमार प्रजापति, सचिन जैन, यश गोदरे, नंदकिशोर नामदेव, अजय बुंदेला अजित जैन, भूपेन्द्र राजपूत, लखन पटैल, सत्यम पटैल, विवेक विश्वकर्मा, राम पटैल, आदित्य प्रजापति , आदि रैकवार, यश जैन, मुन्नू जैन, मयंक रजक, नवीन आठिया, सौरभ आठिया, अमित सूर्यवंशी, लखन पटैल, सुमित पहलवान, गोलू, दीपक साहू, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।
सादर प्रकाशनार्थ।

RNVLive

पप्पू तिवारी
शिवसेना
उपराज्य प्रमुख म.प्र.
मो. 9425188634

Total Visitors

6190697