होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

हिंदू सेवा परिषद की शिकायत पर , फिल्म अन्नपूर्णी की स्टार कास्ट पर FIR दर्ज

हिंदू सेवा परिषद की शिकायत पर , फिल्म अन्नपूर्णी की स्टार कास्ट पर FIR दर्ज जबलपुर। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

हिंदू सेवा परिषद की शिकायत पर , फिल्म अन्नपूर्णी की स्टार कास्ट पर FIR दर्ज

जबलपुर। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म के कलाकार ने जो जानकारी फिल्म में दी है कि, भगवान राम ने वनवास के दौरान जानवरों का वध कर उसका भोजन किया है। यह जानकारी फिल्म में पूरी तरह से गलत है। फिल्म में इस तरह के बयान और सीन से हिंदू धर्म का, भगवान राम का अपमान है। फिल्म में इस तरह के डायलॉग से करोड़ों हिंदूओं को ठेस पहुंची है। लिहाजा फिल्म के सभी किरदार सहित निर्माता, निर्देशक और अन्य खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

RNVLive

हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जेसवानी का कहना है कि फिल्म के आखिरी सीन दिखाया गया है कि बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहन कर नमाज पढ़ती है। इतना ही नहीं फिल्म लव जिहाद को यह बढ़ावा भी दे रही है। फिल्म में फरहान ने एक्ट्रेस का ब्रेनवाश करके मांस काटा, क्योंकि उसका कहना है कि भगवान श्री राम ने और माता सीता ने भी मांस खाया था। फिल्म में एक सीन यह भी बताया गया है कि अभिनेत्री के पिता एक मंदिर के प्रधान पुजारी है वे विष्णु भगवान के लिए कई पीढ़ियों से भोग बना रहे हैं परंतु उनकी बेटी को मुर्गा मांस बनाते हुए दिखाया गया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि फिल्म में एक ब्राह्मण हिंदू लड़की को मुस्लिम धर्म के लिए प्रेरित करना तथा हमारे धार्मिक ग्रंथ जैसे रामायण, पुराण एवं अन्य धार्मिक ग्रंथो का गलत तरीके से गलत तथ्यों के साथ भगवानों को अपमानित करना प्रदर्शित किया गया है। हिंदू सेवा परिषद ने राज्य सरकार से मांग की है कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को बैन किया जाए साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस इस फिल्म के निर्देशक निलेश कृष्णा, कलाकार नयनतारा, निर्माता जतिन सेठी आर रवींद्ररन, पुनीत गोयका और सारिका पटेल, मोनिका शेरगिल के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करें। हिंदू सेवा परिषद की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Total Visitors

6189539