होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नियो सागर ट्रैकर ग्रुप ने ईको फॉरेस्ट में मनाया लोहरी , मकर संक्रांति का पर्व

नियो सागर ट्रैकर ग्रुप ने ईको फॉरेस्ट में मनाया लोहरी , मकर संक्रांति का पर्व सागर। नियो सागर ट्रैकर ग्रुप के सदस्यों ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

नियो सागर ट्रैकर ग्रुप ने ईको फॉरेस्ट में मनाया लोहरी , मकर संक्रांति का पर्व

सागर। नियो सागर ट्रैकर ग्रुप के सदस्यों ने इस बार लोहरी और मकर संक्रांति का पर्व ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया। नियो सागर ट्रैकर ग्रुप के ईको फॉरेस्ट में ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ डॉक्टर्स , प्रशासन के अधिकारियों, शहर के जागरूक नागरिकों ने भैंंसवाही क्षेत्र के जंगल में ट्रैकिंग कर, पतंग उड़ाकर, लड्डू खाकर और अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए मटकी फोड़, कंचे खेलकर, बड़े-बड़े पेड़ों के बीच धूमधाम से त्यौहार को मनाया।

RNVLive

ग्रुप के फाउंडर श्री अतुल जैन बहेरिया ने बताया कि इस ईको फॉरेस्ट के माध्यम से सौ साल से भी ज्यादा पुराने पेड़ों को संरक्षित किया गया है। पेड़ों की कटाई ना हो तथा उन्हें संरक्षित किया जा सके इसके लिए व्यवस्थित रूप से फेंसिंग की गई है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सागर में विभिन्न साइट्स है, जहां समय समय पर ट्रैकिंग की जाती है। सागर के अन्य नागरिक जो ट्रैकिंग में शामिल होना चाहते हैं वे

ग्रुप से संपर्क कर सकते हैं। 

RNVLive

इस अवसर पर  सुनील जैन श्रीमती निधि सुनील जैन , मुकेश जैन ढाना, ओशो ग्रुप से आनंद जैन,  ऋषि सिंघई , राहतगढ़ एसडीएम  अशोक सेन , श्रीमती रजनी सेन, नगर निगम कमिश्नर की पत्नी श्रीमती रचना शुक्ला, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर सौरभ जैन , हर्षवर्धन जैन, शशांक बजाज, अतुल भूसा आदि मौजूद रहे।

Total Visitors

6193166