राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ह्रदय रोगी बच्ची से स्वास्थ्य से बारे पूछा
सागर। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सागर जिले के ग्राम भापेल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। जहां उन्होंने बाल हदय रोगी ग्राम मानक चौक तह. राहतगढ निवासी कुमारी ऋतु यादव पिता विनोद यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। ऋतु के पिता श्री विनोद यादव ने बताया कि उनकी पुत्री हदय रोग से पीड़ित थी। जिसका इलाज मुख्यमंत्री बाल हदय योजना (आरबीएसके) योजना के माध्यम से किया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने बिटिया ऋतु के स्वास्थ्य की वहां उपस्थित डा. वीकेश फुसकेले एवं डा. नरेश साहू के माध्यम से जानकारी प्राप्त की एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार जिले में आरबीएसके योजना के माध्यम से बाल रोगियों का इलाज किया जाता है। ग्राम मानक चौक निवासी ऋतु यादव हदय रोग से पीड़ित होने के कारण उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं डाक्टरों की सलाह पर उसका निःशुक्ल ऑपरेशन
भोपाल के सिध्दांता अस्पताल में मार्च 2023 में कराया गया। ऑपरेशन में 95 हजार रूपये का भुगतान किया गया।