संभागायुक्त ने पन्ना के अधिकारियों के साथ की बैठक,विकास कार्यों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश

संभागायुक्त ने पन्ना के अधिकारियों के साथ की बैठक,विकास कार्यों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश

सागर। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज पन्ना में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की भी कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार कार्यालयों में साफ सफाई सहित निर्धारित गतिविधियों और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था और प्रचार प्रसार के संबंध में भी निर्देशित किया। जन अभियान परिषद सहित महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सौंपी गई जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा। संभागायुक्त डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 20 जनवरी को सागर में प्रस्तावित संभागीय समीक्षा बैठक के लिए समय पूर्व जरूरी तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए। बृहस्पति कुंड और सिद्धनाथ मंदिर के विकास कार्यों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सतना जिले के चित्रकूट में आयोजित राम वनगमन पथ न्यास की बैठक में भी एनआईसी वीसी कक्ष से वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top