कॉलेज गई छात्रा का घर के पास खेत में मिला शव

कॉलेज गई छात्रा का घर के पास खेत में मिला शव

खरगोन।  मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 20 वर्षीय युवती का यह शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ ही दूरी के एक खेत से बरामद हुआ, जहां टमाटर की फसल लगी हुई थी। छात्रा के शव के साथ कंधे पर उसका बैग भी टंगा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच करने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक, जिले के ऊन थाना क्षेत्र के सेगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत अक्षरवाड़ी से पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सुबह गांव के बकरी चराने वाले लड़कों ने टमाटर के खेत में मृतका का शव देखकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची थी। परिजनों के मुताबिक, 20 वर्षीय छात्रा अनीता घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। शव मिलने के बाद छात्रा के परिजन और ग्रामीण उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया है। उसके बाद छात्रा की मौत के कारणों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी तरुणेंद्र बघेल ने बताया कि सेगांव में एक 20 साल की बालिका का शव कल एक टमाटर के खेत में मिला है। उसे लेकर थाना ऊन में मर्ग पंजीबद्ध कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि एडिशनल एसपी बघेल ने बताया कि फिलहाल तो कुछ भी जांच में अभी तक सामने नहीं आ पाया है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि लड़की उसी गांव की है जिसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। बहुत जल्द इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top