गणतंत्र दिवस पर सीहोरा हाई स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर सीहोरा हाई स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

सागर। जहां सारा देश आजादी के 75 वे गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मना रहा है वहीं आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सीहोरा में सामूहिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। ध्वजारोहण कर कार्यक्रम के शुभारंभ में सामूहिक राष्ट्रगान कर वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में देश रंगीला बधाई नृत्य, राम आएंगे जैसी अनेक प्रस्तुति दी गई। उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर,पारस गुरुकुल स्कूल, उत्कर्ष पब्लिक स्कूल, कन्या शाला, श्रीसाईं नाथ स्कूल और आसपास की समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों के छात्रों द्वारा अनेक प्रस्तुति दी गई।

वरिष्ठ अतिथि प्रकाश मोबारास आयोजन पूर्व जनपद सदस्य राहतगढ़ जितेंद्र गुड्डू राय संयोजक राकेश पेट्रोलियम, प्राचार्य एस आर पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोरा वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी अभ्यर्थियों के लिए शील्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। ग्कार्यक्रम समाप्ति पर आयोजक जितेंद्र गुड्डू राय ने कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी के लिए संबोधित कर आभार व्यक्त किया। समाजसेवी राकेश दुबे द्वारा सभी बच्चों को शिक्षकों का मान सम्मान करने व स्कूल परिसर में स्वच्छता , पढ़ाई के लिए जागरूकता हेतु वी बातें बताई ।कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी नगर वासियों अभ्यर्थियों के लिए प्रसादी वितरण किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top