बीना के साईं धाम कॉलोनी में युवक पर जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
बीना। बीना की साईं धाम कॉलोनी में शनिवार को एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हमला रुपयों के लेनदेन के विवाद के चलते हुआ। हमले में घायल युवक अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
हमले का विवरण:
35 वर्षीय राजू पिता भगवानदास कुर्मी, जो कि साईं धाम कॉलोनी का निवासी है, पर दीपक उर्फ दीपू (पिता गोपाल यादव, निवासी कानूनगो वार्ड), अन्ना उर्फ अजय (पिता दयाराम रजक), अभिषेक (पिता बंटू), और योगेश (पिता हरिकिशन अहिरवार) ने धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस के अनुसार, यह हमला पैसे के लेन-देन से जुड़ी रंजिश के कारण हुआ था।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपू पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, सट्टा एक्ट और तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई:
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य कानूनी पहलुओं पर भी विचार कर रही है।
घायल की स्थिति:
इस हमले में गंभीर रूप से घायल राजू कुर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है, और वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।