छतरपुर के जटाशंकर के पास ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायलों का उपचार जारी

छतरपुर के जटाशंकर के पास ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायलों का उपचार जारी

कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए

सागर। छतरपुर जिले के बक्सवाहा तहसील के ग्राम जुझारपुरा निवासी लगभग 45 लोग ट्रेक्टर से जटाशंकर जा रहे थे। रास्ते में ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर उपचार के डॉक्टरों को निर्देश दिए। साथ ही परिजनों को बेहतर उपचार के लिए आश्वस्त किया और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया की उपचार के लिए बाहर की दवाई न लिखी जाए। जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस से दवाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीडीआरसी की टीम को मौके पर बुलाकर उपचार में सहयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को बेहतर उपचार अपनी उपस्थिति में सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कलेक्टर श्री जी.आर. ने घायलों के परिजनों आदि के लिए भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देशित किया कि परिजनों एवं जो घायल व्यक्ति ठीक होते जा रहे और जो घर जाने की सही स्थित में है उन्हे घर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था करें। एसडीएम बिजावर ने बताया की घायल हुए कुछ लोगों का बिजावर में उपचार किया गया और शेष गंभीर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार जारी है। एसडीएम बिजावर ने बताया कि इनमे से तीन घायलों का दुखद निधन हो गया है। कलेक्टर श्री जी.आर. ने मृतकों के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि देने के निर्देश दिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top