गलती से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होने का झांसा देकर 98 हजार की ठगी 

गलती से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होने का झांसा देकर 98 हजार की ठगी 

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शासकीय कर्मचारी से आनलाइन धोखाधड़ी की गई। फरियादी ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी मोहम्मद हुसैन निवासी गुलाब कालोनी शिवाजी वार्ड ने शिकायत में बताया कि वह संभागीय बीज प्रमाणीकरण कार्यालय सागर में वाहन चालक के पद पर पदस्थ है।

19 जनवरी की रात मेरे मोबाइल पर फोन आया। ठग ने कहा कि मैं जबलपुर से जैन बोल रहा हूं तो मैंने कहा आरके जैन बोल रहे हो क्या? । जवाब में उसने कहा हां। उस व्यक्ति ने बताया कि आपके फोन-पे अकाउंट पर 25 हजार रुपए मैंने डाले हैं जो आप मैसेज देख लीजिए। मेरे मोबाइल में मैसेज था। उस व्यक्ति ने कहा कि डाक्टर कमलेश का मोबाइल नंबर दे रहा हूं। उस नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर देना। उसकी बात सुन पैसे ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद फिर फोन आया और उसने कहा कि गलती से 73 हजार रुपए आपके अकाउंट में चले गए हैं। आप यह भी तुरंत डाक्टर कमलेश के फोन-पे पर ट्रांसफर कर दीजिए। मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में मेरे अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया। तब मैंने उस व्यक्ति को फोन लगाया तो उसने कहा कि थोड़ी देर बाद आपका बैलेंस वापस आ जाएगा। लेकिन मेरा बैलेंस वापस नहीं आया। 98 हजार की धोखाधड़ी होने पर थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस उक्त मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top