हितग्राहियों तक पहुचे योजनाओं का लाभ विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल उध्देश्य: विधायक लारिया
सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरयावली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री संबल योजना से स्वीकृत 02 लाख एवं 04 लाख रुपए की राशि के स्वीकृति पत्रक वितरण किए एवं वृद्धा पेंशन उज्जवला गैस कनेक्शन लाड़ली लक्ष्मी योजना आयुष्मान कार्ड जैसे अनेक योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित कर और पात्र-हितग्राहियों के आवेदन पत्र जमा करवाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभी को संकल्प शपथ दिलाई। और हमारी देवतुल्य जनता जनार्दन का भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपरांत श्री लारिया ने नरयावली में 38 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सीएम राइस स्कूल का अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि श्री गुलाब सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष नरयावली राघवेंद्र सिंह, महामंत्री कैलाश यादव, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, श्रीमति शारदा खटीक, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुरारी यादव जनपद सदस्यगण सभी वरिष्ठ सरपंचगण, भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता गण, अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।