70 हजार रु. का वांटेड आरोपी सागर पुलिस की गिरफ्त में 

70 हजार रु. का वांटेड आरोपी सागर पुलिस की गिरफ्त में 

  सागर। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके फलस्वरूप हत्या सहित अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देनें वाला फरार इनामी आरोपी वासु अहिरवार को पुलिस की विषेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी वासु विगत करीब डेढ़ वर्ष से फरार रहते हुए अपराध घटित करता रहा तथा अन्य जिलों के थानों में भी वारदातो को लगातार अंजाम देता रहा है। आरोपी वासु अहिरवार पर जिला सागर पुलिस द्वारा 60 हजार एवं जिला इंदौर पुलिस द्वारा 10 हजार इस प्रकार कुल 70 हजार रूपये का ईनाम उद्धघोषित किया गया।

 आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-आरोपी वासु पिता हेमराज अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी आवासीय काॅलोनी बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसपर निम्न अपराध पंजीबद्ध हैः-

1. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 1232/22 धारा 379 भा.दं.वि

2. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 572/23 धारा 364(ए),34 भा.दं.वि

3. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 744/23 धारा 294,307,34 भा.दं.वि

4. थाना दमोह देहात-अप.क्र. 756/22 धारा 394, 392,34 भा.दं.वि 25 बी आम्र्स एक्ट

5. थाना संयोगितागंज इंदौर-अप.क्र. 270/23 धारा 394,34 भा.दं.वि

वारदात का तरीका-ःआरोपी वासु अहिरवार पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ युवाओं में अपना वर्चस्व बनाना तथा समाज मे अपना भय स्थापित करना चाहता था तथा अन्य आपराधिक व्यक्तिों को मिलाकर वारदातो को अंजाम देता था। इसी क्रम में अवैध हथियार सहित लूटपाट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण कर फिरौती माॅगने जैसे कई संगीन अपराधों को लगातार अंजाम दे रहा था और घटना करके अलग-अलग जिलो व राज्यों मे फरार हो जाता था।

 विषेष टीम का गठन-ः पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर द्वारा विषेष अभियान चलाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देषित किया गया। इसी क्रम मेंजिला सागर अंतर्गत थाना मोतीनगर के1. अप.क्र. 572/23 धारा 364(ए),34 भा.दं.वि, 2.अप.क्र. 1232/22 धारा 379 भा.दं.वि3. अप.क्र. 744/23 धारा 294,307,34 भा.दं.वि में फरारआरोपी वासु अहिरवार की गिरफ्तारी हेतु  नरेन्द्र रावत (भा.पु.से)एवं श्री यष बिजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देषन में टीम प्रभारी उनि. उमेष यादव के साथ विषेष टीम का गठन किया गया।आरोपी वासु अहिरवार को पकड़ने के लिए सागर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा इसकी सूचना भी अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त हो रही थी परन्तु हर बार आरोपी काफी षातिर तरीके से फरार हो जाता था। इसी क्रम में पुलिस टीमको मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कीआरोपी वासु अहिरवार गढपहरा पहाड़ी के पास वारदात को अंजाम देने के उद्देष्य से आया है, जो उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाष करते हुए आरोपी वासु अहिरवार को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल हुई तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ करनें पर उक्त घटनाएॅं कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया।

विषेष टीम के सदस्य- नरेन्द्र रावत (भा.पु.से), उनि. उमेश यादव साईबर सेल, उनि. धनेन्द्र यादव थाना खुरई, उनि. लखन डाबर, उनि. ललित बेदी थाना मोतीनगर, प्र.आर. 398 सौरभ रैकवार साइबर सेल, प्र.आर 1275 मुकेश कुमार, आरक्षक आषीश गौतम थाना देवरी, आरक्षक प्रदीप शर्मा थाना गढाकोटा, प्र.आर. 543 जानकी रमण मिश्रा, आर. पवन ठाकुर थाना मोतीनगर, आर, दिलीप गुर्जर थाना नरयावली, आर. प्रिंस जोशी, आर. लखन यादव थाना सिविल लाईन,आर. हेमेन्द्र सिंह, म.आर. सोनम यादव, साइबर सेल सागर की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top