महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने सिविल लाईन वार्ड में निर्माण एवं साफ-सफाई कार्य निरीक्षण किया

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने सिविल लाईन वार्ड में निर्माण एवं साफ-सफाई कार्य निरीक्षण किया

सागर। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने सिविल लाइन वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निर्माण एवं साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वसीम खान, पप्पू हजारी, अजीम खान, राजेश तिवारी, गणेश ठाकुर, राजेश तिवारी, सूर्यकांत पाठक, रिजवान खान, सफाई दरोगा एवं इंजीनियर बबलेश साहू सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जमा होना प्रारंभ नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए नगर निगम स्वामित्व की दुकानों की बकाया किराये की राशि जमा कराने हेतु नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित काउंटर पर व्यवस्था की गई है।

सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु ने बताया कि नगर निगम स्वामित्व की दुकानों के किराए की राशि जमा होना प्रारंभ में हो गई है तथा उनके बिल भी जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जिन दुकानों का अनुबंध समाप्त हो चुका है उनके नवीनीकरण हेतु पंजीकरण कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। अतःसभी दुकानदार अपने-अपने बकाया किराये की राशि जमा कराकर असुविधा से बचें तथा जिन दुकानदारों के अनुबंध समाप्त हो चुके हैं वे बाजार शाखा में उपस्थित होकर आवष्यक कार्यवाही कर अपना अनुबंध पंजीकृत करा लें ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top