लुहारी गांव में स्कूल से लौटते वक्त बच्चों ने खा लिए जहरीले बीज, एक दर्जन से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में इलाजरत
बच्चों के संबंध में क्षेत्र विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर और सीएमएचओ से बात कर उचित इलाज के निर्देश दिए
सागर। जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में गुरुवार शाम स्कूल से लौटते समय कुछ बच्चों ने जहरीले बीज खा लिए जिससे उनकी हालत अचानक ही बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने सभी बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया बच्चो के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल से लौटते समय बच्चो ने जहरीले बीज खा लिया है। जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी सभी बच्चो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने तुरंत ही फोन पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य और सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरी से बात की और बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी बच्चों के उचित इलाज के लिए निर्देशित भी किया।