कांग्रेस ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन
सागर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसजनों ने भगवान गंज स्थित डॉ.अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, म.प्र. कांग्रेस के महामंत्री अशरफ खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,डॉ.हेमन्त लारिया,पुष्पेंद्र सिंह, रवि उमाहिया,एड.सुनील सिंह,अक्षय दुबे,देव कुमार यादव,संजय रोहिदास,सौरभ चौकसे, सन्दीप चौधरी आदि ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का स्मरण कर उनके बताये मार्गों पर चलने आव्हान किया।पुष्पांजलि कार्यक्रम में अमर सिंह ठाकुर,दीपेन्द्र राजपूत, एड.वीरेन्द्र चौधरी, राहुल कुशवाहा,पवन केशरवानी,चंदन साहू, राहुल अहिरवार, सत्यम सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।