मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत
900 किलो खोवा से अधिक को किया गया जप्त
सागर। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, मिठाई निर्माता, विक्रेताओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में बीना पुलिस द्वारा शंका के आधार पर सामवेद रोडलाइन्स ग्वालियर के ट्रक को रोका गया। जिसमें गुड्स के सामान के बीच में मावा छुपा कर लेकर जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते है रात्रि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय पहुंची और ट्रक के अंदर छुपाकर ले जाये जा रहे मावा का निरीक्षण किया और प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा और राधिका ब्रांड मावा का विधिवत नमूना लिया गया। कुल 546 किलो राधिका ब्रांड मावा और 420 किलो प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा को अधिनियम अनुसार जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाया गया है। उक्त नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
ख़ास ख़बरें
- 15 / 09 : कलेक्टर ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को किया सम्मानित
- 15 / 09 : MP: लोकायुक्त ने सबइंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा
- 15 / 09 : सागर में थार गाड़ी ने मारी ढाई वर्षीय मासूम को टक्कर हुई मौत
- 15 / 09 : मिठाई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई : कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, सैंपल लिए गए, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
- 14 / 09 : सागर में गेट तोड़ता अनियंत्रित ट्रक फंसा, रेल लाइन पर अटका
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत 900 किलो खोवा से अधिक को किया गया जप्त

KhabarKaAsar.com
Some Other News