MP के इस जिले ने सभा को संबोधित करने आयेगे योगी आदित्यनाथ
छतरपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छतरपुर आएंगे। वे जिले की राजनगर और चंदला विधानसभा के लवकुशनगर और चंदला नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
चंदला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दिलीप अहिरवार एवं राजनगर में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के पक्ष में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि चुनाव के अंतिम दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदला एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे।
यह है रुट प्लान…
योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर 12:47 बजे चंदला हेलीकाप्टर से पहुंचकर वहां के प्रत्याशी दिलीप अहिरवार के पक्ष में रोड शो तो वहां से रथ से लवकुशनगर 1:30 पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां से वह 2:20 बजे हेलीकाप्टर से भिंड जिले के लिए रवाना होंगे।