सागर में मैरिज गार्डन से हुई लाखो रुपए और जेवरात की चोरी 

सागर में मैरिज गार्डन से हुई लाखो रुपए और जेवरात की चोरी 

सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में आने वाली पैराडाइज होटल के मैरिज गार्डन से मंगलवार रात अज्ञात चोर लाखों के जेवरात और नगदी से भरे बैग को लेकर चंपत हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन ने काफी तलाश किया लेकिन चोर का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद

फरियादी ने थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरियादिया

होमगार्ड महिला सैनिक रजनी चौबे ने थाना में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उसकी लड़की

दीपाली चौबे की शादी होटल पैराडाइज में हो रही थी। उसी दौरान करीब साढ़े दस बजे की बात है। जिस बैग में अपनी लड़की को देने के लिए सोना, चांदी का सामान रखे थी, उस बैग को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। बैग काले व सफेद रंग का था, जिसमें एक सोने का नैकलेस,हार मोती वाला, एक जोड़ी सोने की तीन टोकरी वाली झुमकी, एक सोने का पैण्डल जिसमें पन्ना लगा है, एक जोड़ी सोने के कानफूल, एक जोड़ी सोने के कानफूल लटकन वाले, एक जोड़ी चांदी की मोटी बड़ी पायल, तीन जोड़ी चांदी की पतली पायलें, एक चांदी की मोटी कमरबंध, एक चांदी की गाय, चांदी के पांच बर्तन, पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी की चार चार चैन वाली बिछड़ी, एक चांदी की सींख, एक डिब्बी में चांदी की पायलें और बिछड़ी, एक डिब्बी में सोने की अंगुठी, करीब 15 से 20 लिफाफा जिसमें व्योहार के रुपए रखे थे, व मोटोरोला कंपनी का एक मोबाइल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top