खेतों में कपास चुनने वाले मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौके पर ही मौत
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में ठीकरी के समीप रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, इसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ठीकरी में प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बड़वानी जिले के ठीकरी तहसील के ग्राम कुंआ में नंदगांव रोड पर मजदूरों को घर से मजदूरी करने खेत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गई। हादसे में ट्रॉली में बैठे मजदूरों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पांच मजदूर गंभीर घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर बड़वानी जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उनका फिलहाल इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर खेतों में कपास चुनने वाले थे, जिनके वाहन के सामने किसी जानवर के आ जाने से ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पुलिया से नीचे पलटी खा गया। हादसे में मजदूर अनिल पिता खेलसिंग निवासी ग्राम गोलबावड़ी, साजन पिता इंदास निवासी ग्राम पुष्पखेड़ा निवाली और किसान पुत्र अमित पिता ओम पाटीदार निवासी ग्राम कुआं की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में बाईली पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी, ममता पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी, कविता पति राजेश ग्राम गोलबावड़ी सहित खेलसिंग पिता नानसिंग गोलबावड़ी, रणजीत पिता इंदास पुष्पखेड़ा निवाली गंभीर घायल हुए हैं ठीकरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने मीडिया को बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से मजदूरों को कपास चुनने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम कुआं से कपाड़िया खेड़ी रोड़ पर, मोड़ पर ट्रैक्टर के सामने अचानक मवेशी आ जाने से वाहन सीधे नाले में गिर गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जिन्हें कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ठीकरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही इसमें सवार पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हे बड़वानी रेफर कर दिया गया है।